नीतीश कुमार ने कहा है कि ऐसी शिकायतें पुलिस को मिली हैं कि शादी-वगैरह के भी कार्यक्रम में कुछ लोगों को शराब पिलाने का इंतजाम रहता है। पुलिस को कहीं से कोई सूचना मिल रही है तो उसके हिसाब से वह वहां जाकर कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री सोमवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। पत्रकारों ने सवाल किया था कि राज्यभर में छापेमारी हो रही है, जिसकी प्रशंसा हो रही है। पर, इनमें कई जगहों से शिकायतें भी आ रही हैं कि पुलिस शादी-समारोह में अचानक पहुंच कर तलाशी ले रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बहुत अच्छा है कि कहीं के बारे में पता चला तो पुलिसवालों ने कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लोगों में छापेमारी से भय नहीं बल्कि खुशी होगी, आप देखिएगा। पूरी तैयारी चल रही है। वर्ष 2016 में शराबबंदी लागू हुई। तब से काफी अभियान चला था। इधर हाल में जब घटना घटी है तो फिर से इसका निर्णय लिया है। नौ बार समीक्षा बैठक की है। इस बार जो समीक्षा बैठक हुई, उसमें बहुत स्पष्टता के साथ हमने सारे अधिकारियों को कह दिया है। एक-एक चीज को देखिए। अधिकारियों ने काम करना शुरू किया है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार