March 19, 2024

Mookhiya

Just another WordPress site

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बाढ़ और जलजमाव के बाद सर्पदंश के मामलों में आई तेजी, 24 घंटे में करीब 60 लोग हुए शिकार

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ और जलजमाव के बाद सर्पदंश के मामले बढ़ गए हैं। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 60 लोग इसके शिकार बने हैं। इस दौरान सांप काटने के बाद बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए जाने-माने प्रभात तारा अस्पताल पहुंच रहे हैं। मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, दरभंगा, वैशाली, सीतामढ़ी जिलों से कई लोग यहां आए हैं।

एक हफ्ते में निजी अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर लगभग 417 सर्पदंश के मामले प्रभात तारा अस्पताल में आए हैं।इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में जलजमाव और बाढ़ के कारण सांप के बिल में पानी चला जाता है। ऐसे में में सर्प दंश के मामले बढ़ जाते हैं। जिले में सदर अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्पदंश की दवा उपलब्ध है। अगर कहीं सर्प दंश के मामले आते हैं तो सीधे अस्पताल में आएं कहीं झाड़फूंक वाले के फेर में नहीं पड़े।