April 20, 2024

Mookhiya

Just another WordPress site

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

शराबबंदी में लापरवाही अफसरों और जवानों को पड़ेगी भारी, तुरंत होगी कार्रवाई, सीएम नीतीश की बैठक के बाद एक्शन में बिहार पुलिस

शराबबंदी को लेकर लापरवाही या गड़बड़ी करनेवाले पुलिस अफसरों और जवानों पर अब तुरंत एक्शन होगा। उनके खिलाफ शुरू विभागीय कार्यवाही या जांच में भी लेटलतीफी नहीं होगी। ऐसे पुलिस कर्मियों पर फील्ड में तैनात आला पुलिस अधिकारी बगैर समय जाया किए कार्रवाई करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर बिहार पुलिस एक्शन में है। पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ रेंज आईजी-डीआईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं। फील्ड में तैनात इन अफसरों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में शराबबंदी कानून को लागू करने में शिथिलता या गड़बड़ी नहीं हो।

पुलिस मुख्यालय ने आदेश दिया है कि कार्रवाई की रिपोर्ट पंद्रह दिन में भेजें। किस रैंक के पुलिस अधिकारी पर क्या आरोप था और जांच रिपोर्ट के आधार पर क्या सजा दी गई इसका भी जिक्र होगा।

शराबबंदी के बाद पुलिस अफसरों व जवानों पर कार्रवाई

सेवा से बर्खास्त

इंस्पेक्टर-2,

एसआई- 30,

एएसआई- 37,

सिपाही-हवलदार-128,

चौकीदार-दफादार- 9

पुलिसकर्मियों को दी गई सजा

एक कालांक की सजा (ब्लैक मार्क)- 70,

दो/तीन कालांक की सजा-167,

डिमोशन-8

विभागीय कार्यवाही

प्रारंभ की गई विभागीय कार्यवाही-654,

निष्पादित विभागीय कार्यवाही-526, 

लंबित  विभागीय कार्यवाही-128