April 13, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Vector illustration "murder"

बेगूसराय में शौच के लिए निकले डीलर अरुण सिंह को चाकू और भाला से गोदा, मौत ?

बेगूसराय जिले के पबड़ा गांव में 65 वर्षीय डीलर अरुण सिंह की बदमाशों ने चाकू व भाला से गोदकर हत्या कर दी है। घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल है। मृतक सुरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र था। पुलिस ने गुरुवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालो को सौंप दिया। मृतक के परिवार बालो  ने बताया कि गुरुवार की सुबह मृतक शौच के लिए बाहर निकला था।उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। और घटना को अंजाम देकर बदमाश वहा से भाग निकले। घायल अरुण की चीख सुनकर जल्दी से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज से  उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंच गयी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मृतक के पुत्र ने पुलिस को हत्यारों का नाम बताया और  परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर विवाद हुआ था और उसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।