March 29, 2024

Mookhiya

Just another WordPress site

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

कोरोना की तीसरी लहर के लिए मुजफ्फरपुर तैयार

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर स्तर पर तैयारी मुकम्मल की जा रही है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में बेडों को उप्लब्ध कराया गया है। साथ ही, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

इसके अलावा सभी प्रखंडों से तीन चिकित्सा पदाधिकारी, तीन जीएनएम और 9 एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है। इस दौरान 447 बड़े सिलेंडर, 337 छोटे सिलेंडर और 261 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। एसकेएमसीएच में 200, बीबी कॉलेजिएट में- 220 व एमसीएच विंग में 100 बेड की व्यवस्था की गई है।

जिले के SKMCH में 200, बीबी कॉलेजिएट में 220 व एमसीएच विंग में 100 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सभी सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10 वार्ड विशेष रूप से तैयार किया गया है। जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई है।