राकेश कुमार पिंटू मुजफ्फरपुर के नए मेयर होंगे। उन्होंने कड़े मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी नंद कुमार साह को केवल एक वोट से हराया है। राकेश कुमार को 24 जबकि नंद कुमार को 23 वोट मिले। वहीं वोटिंग के दौरान दो पार्षद अनुपस्थित थे।
आज सुबह 11.30 बजे समाहरणालय के सभागार में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। निर्वाची पदाधिकारी और डीएम प्रणव कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के एक घंटे के अंदर सभी पार्षदों को आने के लिए कहा था। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान दो पार्षद अनुपस्थित रहे। चुनाव का परिणाम राकेश कुमार पिंटू के हक में आया।
नए मेयर का कार्यकाल केवल 5 महीने का होगा। चुनाव के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में पुलिसबल की तैनाती की गई थी। बता दें कि पिछले साढ़े चार साल में तीसरी बार मेयर का चुनाव हुआ है। अबतक दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार