October 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

कटिहार: झगड़ा सुलझाने को लगी पंचायत में एक के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी, उसके बेटे को मारा

कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का उत्तर सिमरिया पंचायत आज शनिवार को उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया, जब दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया अनरुल कोड़ा प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में हार गए तो सारा ठीकरा पंचायत के ही मुखिया प्रत्याशी नजरुल पर फोड़ दिया।

इसके बाद दोनों के बीच बढ़ते तनाव और विवाद को सुलझाने के लिए सरपंच के दरवाजे पर पंचायत लगाई गई। लेकिन अनरुल के समर्थकों ने नजरुल और उसके बेटे को मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मियों को पहले कोड़ा प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।