March 28, 2024

Mookhiya

Just another WordPress site

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

फसलों की सुरक्षा ही रहा है पतिलार पंचायत का मुद्दा

बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना में एक ऐसा पंचायत जहां के लोग व जनप्रतिनिधि अपनी फसलों को सुरक्षा के लिए रात को खेतों की रखवाली करते हैं। यह एक ऐसा पंचायत है जहां की राजनीति फसलों की सुरक्षा को लेकर होता है। पतिलर पंचायत में जब भी पंचायत का चुनाव होता है, स्थानीय मुद्दे में फसल क्षति का मुद्दा सबसे ऊपर होता है।चौथे चरण में इस पंचायत का चुनाव हुआ तो इस बार भी इस चुनाव में यही मुद्दा हावी रहा। अबकी बार इस मुद्दे को सरपंच पद की प्रत्याशी लालमति देवी ने उठाया था। चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के साथ ही फसल क्षति पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद हमारे पति पंचायत के पंचों के साथ फसल की सुरक्षा के लिए दिन रात रखवाली करेंगे।यहां पर लोग खेतों में लगे फसलों को रातों-रात काटकर अपने पशुओं को खिला देते हैं। ऐसा आए दिन होता है। इतना ही नहीं गांव का झगड़ा खेतों तक पहुंचाता है। आपसी विवाद में एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए कई दफा रातों रात कई एकड़ खेत काट दिए जाते हैं। जब जब यहां चुनाव होता है चाहे विधानसभा हो लोकसभा हो या फिर पंचायत का चुनाव मतगणना के बाद चुनावी रंजिश खेतों तक पहुंच जाती है। इस रंजिश के कारण किसी न किसी किसान को भारी क्षति का सामना करना पड़ता है। इस तरह की घटना लोकसभा और विधानसभा दोनों में देखने को मिली थी, तो वहीं चौथे चरण के चुनाव खत्म होने के बाद काउंटिंग के अगले दिन ही चुनावी रंजिश को लेकर 4 किसानों के 19 कट्ठा खेत को अज्ञात लोगों ने काट डाला।

CM ने विकास यात्रा की यही से की थी शुरुआत

यहां ज्यादातर लोग किसान हैं, यह वही पंचायत है जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 दिसंबर 2017 को विकास यात्रा का शुभारंभ किया था। विकास यात्रा के दौरान पतीलार में नीतीश कुमार ने रात्रि प्रवास किया था। हालांकि इस पंचायत में विकास तो हुआ है लेकिन आज भी यहां की प्रमुख समस्या खेती की सुरक्षा को लेकर है.