January 15, 2026

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

‘तुम मजाक उड़ाओ, हम धज्जियां उड़ा देंगे’,अपने नए हेयर स्टाइल के साथ तेजप्रताप ने पोस्ट की फोटो

तेजप्रताप ने ट्व‍िटर पर अपने नए हेयर स्‍टाइल के साथ कुमछ तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं। इन तस्‍वीरों के साथ उन्‍होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए लिखा है-‘तुम मजाक उड़ाओ, हम तुम्‍हारी धज्जियां उड़ा देंगे…’

पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप की सक्रियता को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है उन्‍होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को ये चेतावनी दी है। तेजप्रताप के इस पोस्‍ट के बाद लोग कमेंट्स में एक बार फिर उन्‍हें नसीहत देते नज़र आ रहे हैं। कई लोगों ने उन्‍हें सलाह दी कि पार्टी के विरोध में बगावती तेवर अख्तियार न करें। हाल में तेजप्रताप ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर गांधी पार्क से उनके घर तक पदयात्रा निकाली थी। वह अलग-अलग कामों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं।

ट्विटर पर पोस्‍ट की गई दो ताजा तस्‍वीरों में से एक में तेजप्रताप शीशे के सामने बैठे नज़र आते हैं। लग रहा है जैसे यह तस्‍वीर बाल कटवाने के ठीक बाद ली गई है।