December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

मुशहरी में 410 बूथों पर 1640 ईवीएम से वोटिंग

प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल के गोदाम में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य जोर शोर से जारी है।  प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी महेशचंद्र ने बताया कि अबतक प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए ईवीएम कमीशनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गुरुवार की देर रात तक वार्ड सदस्य पद के लिए कमीशनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। बताते चलें कि मुशहरी में जिला परिषद के 4 पदों के साथ 26 मुखिया, 26 सरपंच, 36 पंचायत समिति के साथ वार्ड सदस्य और पंच के 359-359 पद समेत कुल 810 पद पर चुनाव होने हैं। इनमें जिला परिषद की चार सीटों पर 40 उम्मीदवारों समेत कुल 3253 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुशहरी में कुल 410 मतदान केंद्रों पर चुनाव होने हैं जिनपर कुल 1640 ईवीएम की जरूरत बताई गई। इनकी कमीशनिंग का कार्य वर्तमान में जारी है। इसके अलावा 200 ईवीएम रिजर्व में रखे गए हैं जिनका उपयोग जरूरत अनुसार चुनाव के दिन होना है। निर्वाची पदाधिकारी महेशचंद्र के अनुसार सभी ईवीएम की कमीशनिंग गुरुवार को पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा बैलेट पर सरपंच के 26 और पंच के 359 पदों पर होने वाले चुनाव का बैलेट भी गुरुवार की शाम तक प्रखंड में उपलब्ध हो जाने की बात बीडीओ द्वारा बताई गई।