
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक गुरुवार को शाम चार बजे गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी-1 और 5 द्वारा लोगों के लिए बैंड शो किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे पटना वीमेंस कालेज मैदान में 103 साल पुराने अश्वारोही बल द्वारा हॉर्स शो का आयोजन होगा। अगले दिन 26 फरवरी को शाम चार बजे वेटनरी कॉलेज में भी यही प्रस्तुति होगी।
शनिवार 26 फरवरी को सुबह छह बजे यह दौड़ रखी गई है। मिथिलेश स्टेडियम से यह दौड़ शुरू होकर एयरपोर्ट गेट, पटेल चौक, चितकोहरा पुल, गदर्नीबाग पुल, विधानसभा गेट-2, कर्पूरी स्मारक गोलंबर, गवर्नर हाउस गोलंबर, जू पार्क गेट नंबर-2 होते हुए वापस मिथिलेश स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी। दौड़ में पहले स्थान पर आनेवाले को 11000 रुपए जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान वाले को क्रमश: 8000 व 5000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
बिहार पुलिस सप्ताह का समापन समारोह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में रविवार को होगा। शाम 5 बजे आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। मुख्यमंत्री सेरेमोनियल परेड का निरीक्षण करेंगे।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार