July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

भारत बंद के कारण बिहार मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय को लेना पड़ा यह निर्णय

भारत बंद के कारण मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की 27 सितंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।सोमवार 27 सितंबर को पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के एईसीसी की परीक्षा होने वाली थी। यह परीक्षा सभी विषयों के लगभग 5500 छात्र-छात्राओं को देना है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की सहमति से अगली तारीख तय की जाएगी। यह परीक्षा बिहार विश्वविद्यालय के सभी पीजी सेंटर पर होनी थी। लेकिन भारत बंद के दौरान संभावित सड़क जाम और परिवहन में समस्या की संभावना के मद्देनजर परीक्षा स्थगित की गई है।