April 25, 2024

Mookhiya

Just another WordPress site

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार: स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने की सर्वदलीय बैठक, 29 नवंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के सुचारू और सफल संचालन के लिए अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने कक्ष में सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सत्र छोटा जरूर है, लेकिन इसका बड़ा महत्व है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में लोक तथा तंत्र की सक्रिय भागीदारी से जनहित के फैसले भी लिये जा सकेंगे। इसलिए हमें अनुशासित होकर सदन और आसन की मर्यादा को अक्षुण्ण रखते हुए जनता की आवाज बनना होगा, ताकि हमारे आचरण से मर्यादा की सबसे बड़ी लकीर खींची जा सके।

बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचेतक, मुख्य विरोधी दल ललित कुमार यादव, उपमुख्य सचेतक, सत्तारूढ़ दल जनक सिंह सहित बिहार विधान सभा के सचिव शलेंद्र सिंह और संयुक्त सचिव पवन कुमार पांडेय मौजूद थे।