April 15, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

A cowboy in a hat fires a pistol against the backdrop of a smoky space. Wild West. Watercolor painting

बदमाशों ने फास्ट फूड विक्रेता की गोली मारकर की हत्या!

बिहार के समस्तीपुर जिले में मथुरापुर घाट के निकट गुरुवार की शाम को बदमाशों ने एक फास्ट फूड विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र के अकबरपुर गोविंदपुर गांव के निवासी कमलेश राय के पुत्र सचिन कुमार के रूप हुई है। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मथुरापुर घाट के पास फास्ट फूड की दुकान चलाता था। परिवार बालों ने बताया कि गुरुवार शाम कोई व्यक्ति उसे दुकान से बुलाकर ले गया था। इसके बाद रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि मथुरापुर लक्ष्मी गैरेज गली के पास सचिन गंभीर रूप से घायल है।तथा वहां स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन फानन में  सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सचिन के पंजरे में दो गोली लगी है। फिलहाल, घटना का कारण सामने नहीं आया  है। लोगों में चर्चा है कि उसे धमकी दी गई थी। घटना की सूचना पर सदर अंचल निरीक्षक  व नगर थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली।