पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के 20 पंचायतों में सुबह 7:00 बजे से मतदान है जबकि बारिश का सिलसिला जारी है।
जिला परिषद प्रत्याशी सहित कुल 2261 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिसमें जिला परिषद के 4 सीटों में 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। तो 20 पंचायत में पंसस के 28 पद के 161 में पुरुष 78 एवं महिला 63 मुखिया 20 पद के 140 जिसमें पुरुष 62 महिला 78 सरपंच पद 20 के लिए 111 में पुरुष 48 महिला 63 वार्ड सदस्य 282 पद के लिए 1294 में पुरुष 622 महिला 672 एवं ग्राम कचहरी पंच 280 पद के लिए 526 में पुरुष 236 एवं महिला 290 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 में 7 प्रत्याशी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 में आठ प्रत्याशी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 में 9 प्रत्याशी एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 में 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार