बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। नेता प्रतिपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रहते हैं। पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्या के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस पर जेडीयू कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है। पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद की हत्या के मामले को तूल देते हुए तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट किया है।
‘बिहार से अच्छा क़ानून का राज कहीं होगा क्या?’
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह ने नौ दिन पहले अपनी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तेजस्वी ने कहा कि लिखित शिकायत में जदयू की मंत्री लेसी सिंह के भतीजे के बारे में हत्या की आशंका जताई गई थी।
नेता प्रतिपक्ष ने अपने ट्वीट में शराब का भी जिक्र किया और बिहार सरकार पर शराब की तस्करी कराने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि, थानों से ही शराब बेचती है और सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता की तरह काम करती है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार