December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Isolation of an AK-47. Click banner for related imagery.

एसएसपी ने लिया एक्शन : पुलिस से लूटी गई एके-47 का 22 साल बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, गायब हो गई केस की फाइल!

I

मुजफ्फरपुर की पुलिस के काम पर सवाल खड़ा हो गया है। मुजफ्फरपुर से 22 साल पहले लूटी गई एके-47, कारबाइन, एसएलआर, इंसास और पिस्टल का अबतक सुराग नहीं मिल सका है। इन कांडों के आरोपित कौन हैं। और थाने से केस फाइल भी गायब हैं। बताया जा रहा है कि इन कांडों का आईओ ने पॉकेट डिस्पोजल तो नहीं कर दिया। अब कोर्ट या वरीय पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में इसकी खोजबीन की जाएगी। इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। एसएसपी ने बताया कि हथियार लूटकांडों की समीक्षा होनी है। थानों से अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई है। वर्ष 2019 में हवलदार मलेश्वर राम से बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर कारबाइन लूट ली थी। इस वारदात में मलेश्वर राम की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। पुलिस पर कई सवाल भी उठे थे। सकरा पुलिस अबतक न तो कारबाइन बरामद कर सकी है, ना लुटेरों को दबोच सकी है। 2000 के दिसंबर में कटरा के पहसौल पिकेट पर हमला कर नक्सलियों ने छह एसएलआर, एक स्टेनगन और एक कारबाइन लूट ली थी। कटरा थाने में बीएमपी के जवानों ने 19 दिसंबर 2000 को केस कराया था।