December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

EARTHQUAKE IN DELHI

Earthquake In Delhi : दिल्ली एनसीआर में महसूस किये गए भूकंप के कुछ झटके रिक्टर स्केल पर रही 6.1 रही तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 रही है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान – अफगानिस्तान सीमा पर था|
दिल्ली एनसीआर में गुरुवार दोपहर में महसूस किये गए भूकंप के कुछ झटके, भूकंप का एहसास होते ही लोग घरो से बाहर की ओर निकल कर भागे आफिसों में भी कर रहे काम को छोड़ कर लोग बिल्डिंग या इमारतों से बाहर निकल गए और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 रही भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर था। फिलहाल कहीं से भी जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर के पूंछ इलाके में भी महसूस हुए।
क्यों आता है भूकंप ?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
कैसे मापा जाता है भूकंप का तिव्रता और क्या है मापने की पैमाना ?
भूकंप का जांच रिक्टल स्केल से होती है |इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्टस्केल कहा जाता है |रिक्टल स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक आधार पर मापा जाता है |भूकंप को इसके केंद्र यानी एपिसेंटर से मापा जाता है|