आपराधिक घटनाओं के 239 कांडों में स्पीडी ट्रायल कराकर 377 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है। फरवरी महीने में स्पीडी ट्रायल से अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में भोजपुर जिला सबसे आगे है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, मद्य निषेध, हत्या और दुष्कर्म के मामलों में सबसे अधिक अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा सुनाई गई। वहीं पॉक्सो एक्ट के 21 मामलों में 27, अपहरण के 6 मामलों में 11, आर्म्स एक्ट के 12 मामलों में 18 और विभिन्न प्रकार के दूसरे आपराधिक कांडों के 69 मामलों में 136 अभियुक्तों को सजाया दिलायी गई। आंकड़ों के मुताबिक दोष सिद्ध 377 अभियुक्तों में 103 को आजीवन कारावास, जबकि 1 को फांसी की सजा हुई।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार