शराबियों व धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए पुलिस ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करेगी। छापेमारी का यह अभियान 27 दिसंबर से 1 जनवरी की रात तक चलेगा। इसके तहत होटल, क्लब, गेस्ट हाउस, लॉज व अपार्टमेंट और पार्कों सहित अन्य जगहों पर पुलिस सघन तलाशी करेगी।
सादे लिबास में रेकी करेगी पुलिस
नये साल पर होने वाली हुड़दंग को लेकर पुलिस अभी से सख्त हो गई है। शराबबंदी कानून का कहीं से भी कोई उल्लंघन न कर सके, इसके लिए पुलिस ने जिलेभर में जाल बिछा दिया है। सादे लिबास में ग्राहक बनकर पुलिस चाय-पान, किराना व रेस्टोरेंटों में जाएगी, ताकि वहां यदि कोई जाम छलकाता मिले तो उसे पकड़ा जाए।
गा व दियारा पर भी रहेगी पैनी नजर
एसएसपी ने बताया कि बाहरी जिलों से पटना में गंगा के रास्ते शराब की खेप न आ सके, इसके लिए गंगा घाटों के साथ ही दियारा इलाके में भी पुलिस का कड़ा पहरा होगा। इसके लिए अलग से टीम बनाई जाएगी। नये साल पर निजी नावों से गंगा में सैर-सपाटे पर भी जिला प्रशासन की ओर से कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है। इसको देखते हुए गंगा घाटों पर भी पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। यदि कोई मनमाने तरीके से गंगा में नावों पर सैर करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार