December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

तेजप्रताप का कंगना पर हमला: तो किसी अंग्रेज के घर जूते-चप्पल साफ कर रहे होते…

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में ‘भारत को आजादी भीख में मिलने’ का बयान देकर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक उनके बयान की आलोचना कर चुकी है। वहीं दिल्ली भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इसपर टिप्पणी की है। उन्होंने कंगना के बहाने बीजेपी पर तंज कसा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहे थे। तो यह कह कर की देश को आजादी 2014 के बाद मिली है, देश की खातिर शहीद हुए सवतंत्रता सेनानियों का अपमान है, उन्हें अपमानित ना करें। अगर वह देश की खातिर बलिदान ना देते तो आज भी हम किसी अंग्रेज के घर में जूते चप्पल साफ कर रहे होते।’

कंगना ने गुरुवार को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि देश को वास्तविक आजादी 2014 में मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई 24 सेकेंड की एक क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है कि 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो वास्तविक आजादी तब मिली जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई।’

कंगना के इस बयान के बाद से विपक्ष उनपर हमलावर है। विपक्षी पार्टियों ने उनसे पद्म श्री सम्मान तक वापस लेने की मांग की है। वहीं अब बीजेपी के भी कई नेताओं ने उनके बयान की निंदा की है। दिल्ली के भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि रनौत की टिप्पणी ‘स्वतंत्रता सेनानियों’ का अपमान है।