December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

तेजप्रताप को किसने दी धमकी? पुलिस से की शिकायत,तो आत्मदाह कर लूंगा

तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन से निष्काषित कार्यकर्ता बबलू सम्राट के खिलाफ सचिवालय थाने में लिखित आवेदन दिया है। लिखित आवेदन में तेज प्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा है कि छह अक्टूबर को छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे बबलू सम्राट को निष्काषित कर दिया गया था। संगठन से निकाले जाने के बाद बबलू सम्राट फोन पर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है।

बगावती मूड में तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव पार्टी से नाराज चल रहे हैं। कल उन्‍होंने अपने बगावती तेवर दिखाते हुए यहां तक कह दिया कि राजद से उन्हें निकालने की हिम्मत किसी में भी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। परिवार अलग जगह है और सियासी लड़ाई अलग जगह है। उन्‍होंने कहा कि राजद से उन्‍हें कोई नहीं निकाल सकता।

जेपी की जयंती पर निकाली पदयात्रा

रविवार को उनकी मां राबड़ी देवी उन्‍हें मनाने उनके घर पहुंची थीं लेकिन उनसे तेजप्रताप की मुलाकात नहीं हुई। सोमवार को तेजप्रताप नंगे पांव जेपी गोलंबर से अगमकुंआ क्षेत्र स्थिति जयप्रकाश नारायण के घर तक गए। उन्‍होंने लोकनायक को अपनी श्रद्धांजलि दी।