October 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

छपरा में दो मुखिया प्रत्याशियों में झड़प

गड़खा प्रखण्ड के पंचपतिया पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शुक्रवार को वोटिंग समाप्ति के समय दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की। परंतु दोनों पक्ष शांत होने को तैयार नहीं थे। धीरे-धीरे भीड़ एकत्रित हो गई और मारपीट विकराल स्वरूप ले लिया।

मारपीट के क्रम में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग जख्मी हो गए। लोगों का उग्र रूप देखकर पुलिस ने झड़प को शांत करने के उद्देश से हवाई फायरिंग किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 5:00 बजे के लगभग अभी कुछ लोग वोटिंग के लिए बाकी ही थे, तब ही दो मुखिया प्रत्याशी आपस में उलझ गए। साथ ही उनके समर्थक एक दूसरे को मारने लगे, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।