December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

पीएम किसान सम्मान निधि योजना :जानिये

पीएम किसान सम्मान निधि योजना बिहार 

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग… स्वागत है आप सबका एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर।  दोस्तों आज हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021  को राज्यवार प्रथम लाभार्थी सूची जारी कर दी है जिन जिन किसानों को  Bihar Kisan Samman Nidhi Scheme में शामिल  किया जायगा उन्हें हर तीन महीने में 2000  रूपए के हिसाब से हर साल 6000 रूपए  दिय जायगा।

Bihar Kisan Samman Nidhi Scheme     

“पीएम किसान सम्मान निधि योजना  2021” की घोषणा केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वित्तीय बजट 2021 के दौरान की है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत, भारत सरकार प्रत्येक छोटे और सीमांत किसान को प्रत्यक्ष आय सहायता के रूप में 6,000 रुपये प्रति वर्ष प्रदान करेगी। । किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि उपलब्ध है। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। लगभग 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में शामिल किया जाएगा। पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की लागत 75,000 करोड़ रुपये है।

Bihar Farmer Registration 2019 इतना प्रसिद्ध होगा किसी  ने सोचा भी नहीं होगा।   Bihar Kisan Samman Nidhi Scheme 2019 – 20 की  सफलता को  देख कर  देश  के अन्य राज्यों की राज्य  सरकार  भी  इस योजना से प्रसंन्न हैं।

Short Overview of Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana 

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि
मंत्रालयकृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
लाभार्थीलघु और सीमांत किसान
लाभार्थी की संख्या12 करोड़
योजना का लाभप्रति वर्ष 6,000 रुपये
योजना की आरंभ तिथिAvailable Now
योजना की अंतिम तिथिUpdated Soon
बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/
केंद्रीय सरकार की आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी/दस्तावेज:  

  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर (चालू स्तिथि में ओटीपी के लिए )
  • किसान का बैंक विवरण, खाता नंबर , IFSC कोड इत्यादि
[ऑनलाइन फॉर्म] बिहार पुलिस दरोगा वैकेंसी 2019 – 2020

 कैसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

  • दोस्तों आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप  यह पर भी  क्लिक कर सकते है : https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
  • इसपर क्लिक करने पर आपके सामने इस प्रकार का एक पेज खुलेगा जहा पर आपंको  “पंजीकरण करें ” पर क्लिक करना है।