December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव को लेकर 100 शातिर पर सीसीए

मुजफ्फरपुर में चुनाव की तैयारी बहुत ही तेजी से चल रही है | और अभी तक अलग-अलग प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है | सरैया मैं नॉमिनेशन हो चुका है | बताया जा रहा है कि इस बार जिले में दूसरे चरण से चुनाव होगा, इसे लेकर पुलिस भी कार्यवाही में लगी हुई है ,जिले के करीब 9000 संदिग्ध पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है | सभी पर आशंका जताई जा रही है |इनकी सूची थानों से एसएसपी ने मांगी थी, थानेदार उन सभी संतो की सूचना को तैयार करके उन्हें सौंप चुके| मैं वह लोग सामने जो अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं |करीब 8000 लोगों पर कार्यवाही हो चुकी है अन्य की गतिविधि को ध्यान में रखा जा रहा है जिले के 100 से अधिक साथियों पर सीसीए एक्ट यानी क्राइम कंट्रोल एक्ट लागू कर दिया गया है, अब तो पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ सीसीए के लिए प्रस्ताव डीएम को भेजा है| इसके बाद से थाने में आयोजित कैंप कोर्ट में सुनवाई होने के बाद को सजा सुनाई जाएगी |क्या हम कोर्ट में सजा सुनाने का प्रावधान है, इसमें उन पर थाना में हाजिरी लगाने की सजा भी सुनाई जाएगी सीसीए में लोग आते हैं | जिन पर संगीन धारा मैं f.i.r. दर्ज होता है |जैसे जो पहले भी जेल जा चुके हैं इसमें एनडीपीएस आर्म्स एक्ट हत्या लूट जैसे अपराध शामिल होते हैं अपराध को देखते हुए सजा सुनाई जाती है पुलिस की ओर से तैयारी की जा रही है संदिग्धों की पहचान की जा रही है | सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा सजा दी जाएगी ,एसएसपी ने सभी जिले के थानेदारों को निर्देश जारी किया है| की वह अपने क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण करें इसके साथ थानेदारों को कहा है, कि वह हर दिन की रिपोर्ट तैयार करें उन्होंने विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया है | और वहां की पूरी रिपोर्ट तैयार करने के लिए आदेश जारी किया है | उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि वाला व्यक्ति दिखाई देता है | तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए |