वैशाली में एक युवक ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। मामला महनार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सिपाही दो युवकों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गया था। जिसके दौरान एक युवक ने सिपाही को थप्पड़ मारा और फिर वहां से भाग निकला। इस घटना का वीडियो सामने आया है।
बताया जा रहा है कि एक युवक कुल्ला कर रहा था जिसका पानी दूसरे के ऊपर चला गया। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। बीच सड़क पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। मौके पर भीड़ भी जमा हो गई। इस दौरान वहां पास ही मौजूद सिपाही बीच-बचाव के लिए पहुंचा।
दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख सिपाही ने एक युवक को दूसरे युवक का पैर छूकर माफी मांगने को कहा था। युवक ने पैर छूकर माफी मांगी, लेकिन इस बात को लेकर काफी गुस्से में आ गया और मौका पाते ही सिपाही के गाल पर जोरदार थप्पड़ मार कर वहां से भाग गया। उसके बाद लोग एक दूसरे को देखते रह गए।
वीडियो महनार थाना क्षेत्र के महनार बजार के थाना मोड़ के पास का बताया जा रहा है। सिपाही किस थाने में पदस्थ है इसके बारे में अभी जानकारी जुटाई जार रही है। पास ही रहने वाले किसी शख्स ने अपनी छत से ये वीडियो बनाया है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार