March 29, 2024

Mookhiya

Just another WordPress site

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

12 राज्यों के वांटेड की पत्नी बनीं जिप सदस्य; मीडिया से छिपकर निकलीं; 3 जिलों में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

बिहार पंचायत चुनाव के 5वें चरण की मतगणना मंगलवार काे जारी है। आज 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतगणना जारी है। ग्राम पंचायत सदस्य के 11561, ग्राम कचहरी पंच के 11561, ग्राम पंचायत मुखिया के 845, ग्राम कचहरी सरपंच के 845, पंचायत समिति सदस्य के 1169, जिला परिषद सदस्य के 124 पदों पर आज मतगणना चल रही है। जिनके पास चुनाव आयोग से प्राप्त पास है, उन्हें ही केंद्र के अंदर एंट्री दी जा रही है।

इनमें अब तक जिला परिषद सदस्य के 19 पदों का रिजल्ट जारी हो चुका है। वहीं, 66 पदों पर काउंटिंग चल रही है। वहीं, अब तक ग्राम पंचायत सदस्य के 716 पदों का रिजल्ट जारी हो चुका है। जबकि 3644 पर अभी काउंटिंग चल रही है। 146 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि ग्राम पंचायत मुखिया के 97 पदों का रिजल्ट हुआ जारी 215 पर काउंटिंग चल रही है।वहीं, ग्राम कचहरी पंच के 122 का रिजल्ट जारी हो चुका है। जबकि 1324 पर काउंटिंग है। वहीं, 3365 निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

भोजपुर की बिहियां प्रखंड में BDO द्वारा कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद वेंडर और कर्मचारी आक्रोशित हो गए। इसके बाद वरीय अधिकारियों ने पहुंचकर दोबारा मतगणना शुरू करवाई। जबकि माले विधायक की पत्नी शीला देवी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-10 से हार गईं। वहीं, सीतामढ़ी में चोरी के आरोपी की पत्नी गुलशन परवीन जिप सदस्य पद पर जीत गईं। वहीं, सीवान, वैशाली व मुजफ्फरपुर में पुलिस ने मतगणना केंद्र पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने खदेड़ा।

इधर, कटिहार के बलरामपुर प्रखंड से वार्ड सदस्य प्रत्याशी दिलनशी बेगम मतगणना स्थल पर बेहोश हो गईं। तेज धूप एवं गर्मी के कारण प्रत्याशी को चक्कर आ गया। हालांकि, इसी दरम्यान इनकी जीत की घोषणा भी हुई।