July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

11 सहरसा के कॉलेज से लड़की लापता, मां ने थाने में कॉलेज के लिपिक के खिलाफ की शिकायत

सहरसा बिहरा थाना क्षेत्र के लालगंज गांव की एक महिला ने बिहरा थाने में पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। वहीं थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर पुत्री की बरामदगी का भरोसा दिलाया है। थाना में दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि बीते सोमवार को उनकी पुत्री सीएलसी लाने की बात कहकर रमेश झा महिला कॉलेज जाने के लिए अपने घर से निकली थी। लेकिन मंगलवार की शाम तक घर नहीं लौटी। इस बीच सभी सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चल सका।

महिला ने बताया कि पुत्री अक्सर महिला कालेज के एक लिपिक की चर्चा करती थी। पीड़िता ने उक्त लिपिक द्वारा पुत्री को गायब करने की आशंका जताते हुये सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। आवेदन में पुत्री के बैंक-पासबुक में 25 हजार रुपये होने की जानकारी दी गई है।

इस मामले में बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है। महिला कालेज के एक लिपिक पर अपहरण करने की आशंका जताई थी। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। अबतक के जांच के कॉलेज कर्मी की संलिप्तता स्पष्ट नहीं हो पायी है। मामले की तफ़्तीश हो रही है। शीघ्र ही खुलासा हो जाएगा।