
सकसोहरा पूर्वी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया प्रीति कुमारी महज 21 वर्ष की है। सबसे कम उम्र की जीत दर्ज करने वाली प्रीति की हाबी समाज सेवा है। वह मैट्रिक पास है। उसकी वार्षिक कमाई 90000 है जो कृषि से आय है।
प्रीति का कहना है कि वह अपने पंचायत में महिलाओं के उत्थान को लेकर काम करेगी। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण महिलाओं को विशेष बदलाव की जरूरत है। लोगों ने उस पर भरोसा जताया है। इसके लिए वह अपने मतदाताओं के प्रति शुक्रगुजार है।
वहीं जिला परिषद सदस्य बेलछी की कुर्सी रवीन्द्र पासवान को मिली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहन चौधरी को 6112 रिकॉर्ड मतों के अंतर से पराजित किया। निवर्तमान जिला परिषद सदस्य जनार्दन पासवान को 3596 मत ही मिले। मैदान में आठ उम्मीदवार थे, जिसमें उन्हें चौथा स्थान मिला है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार