December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

रोहतास में मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह पर उपद्रवियों ने किया हमला, वाहन में भी लगाई आग

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है। बुधवार को 36 जिलों के 53 ब्लॉक में मतदान हो रहे हैं। रोहतास में शिवपुर के मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह और उनके समर्थकों पर हमला हुआ है। मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया है। हमला का आरोप दूसरे पक्ष पर लगा है। इधर, खगड़िया के पौरा और बलतारा पंचायत में मतदाताओं को नदी पार करके मतदान केंद्र तक पहुंचना पड़ रहा है। बारिश के बीच नाव पर प्लास्टिक ओढ़कर मतदाता वोट देने पहुंच रहे हैं। वहीं, सीतामढ़ी के मिर्जापुर पंचायत में EVM के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां EVM से प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह ही गायब हो गया है। पंचायत समिति के सदस्य के चुनाव चिन्ह में उलट-फेर किया गया है। इधर, कटिहार में सालेपुर में एक बूथ पर टेबल और कुर्सी तक नहीं है। यहां फर्श पर EVM रख वोटिंग कराई जा रही है। भोजपुर के तरारी प्रखंड में सभी खराब EVM को दुरुस्त किया गया।

गया के गुरुआ में बूथ संख्या 76, 77 पर बोगस वोटिंग के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

यहां दो समुदायों के बीच झड़प होने की अफवाह फैल गई थी।

भागलपुर में भी मतदान केंद्रों पर बारीश के बीच मतदाता पहुंच रहे हैं।

दोपहर 1 बजे तक 33.74% मतदान हुआ है।

सबसे अधिक मतदान 48.75% गया में हुआ है। जबकि, सबसे कम 18.49% वैशाली में हुआ है।

बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। भीड़ जुटने पर पुलिस ने लोगों को मतदान केंद्र से भगाया है।

सीतामढ़ी के मिर्जापुर पंचायत में ईवीएम के साथ छेड़छाड़, ईवीएम से प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह गायब।

पंचायत क्रम संख्या 15 पंचायत समिति सदस्य का चुनाव चिन्ह का उलट फेर।

मुजफ्फरपुर के भीखनपुर पंचायत के बूथ नंबर 30 और 31 पर प्रत्याशियों के समर्थकों के घुसे जाने पर हंगामा।

जमुई के कवाली गांव में बूथ नंबर 69 पर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प।

पुलिस ने मामला शांत कराया। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से फिर से शुरू।

दोपहर 12:00 बजे तक कुल 6.12 फ़ीसदी हुआ मतदान

बायोमेट्रिक से मिलान नहीं होने के कारण 8,375 मतदाता हुए रिजेक्ट।

बारिश की वजह से भी मतदान प्रभावित
पटना, मुजफ्फरपुर, सासाराम, खगड़िया, दरभंगा, बेतिया और बगहा के कई मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ लगने लगी। मधुबनी के राजनगर और खजौली प्रखंड में सुबह से हो रही लगातार बारिश के वजह से मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए लोग नहीं जा पा रहे हैं। खगड़िया में भी लगातार हो रही बारिश के कारण मतदान करने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चौथे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5835, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5979, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1131 उम्मीदवार मैदान में हैं।

चौथे चरण में 799 ग्राम पंचायतों के मुखिया और सरपंच के लिए चुनाव होंगे। 10888 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच पर चुनाव हो रहा है।