July 2, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

यूपी के हरीश द्विवेदी बने भूपेंद्र यादव की जगह बिहार भाजपा के प्रभारी

उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री द्विवेदी अभी बिहार भाजपा के सह प्रभारी थे। राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रमोट करते हुए यह जिम्मेवारी गुरुवार को दी है। वहीं अनुपम हाज़रा को बिहार भाजपा का सह प्रभारी बनाया गया है।

हरीश द्विवेदी को बिहार भाजपा का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर पार्टी नेताओं ने खुशी का इजहार किया है तथा उन्हें बधाई दी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि हरीश जी के मार्गदर्शन में हम सभी बिहार में संगठन को और मजबूत बनायेंगे।

बिहार के प्रभारी बनाये जाने पर प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण महतो, राजेश वर्मा, नीतीश मिश्रा, सिद्धार्थ शम्भू, राधा मोहन शर्मा, मिथिलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, सुशील चौधरी, डॉ. संजीव चौरसिया, बेबी कुमारी, मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, प्रदेश मंत्री सजल झा, पूनम शर्मा, अमृता भूषण, विधायक संजय सरावगी, प्रवक्ता अरविन्द सिंह, अखिलेश सिंह, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजेश झा राजू, कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम, पंकज सिंह, विनोद शर्मा आदि ने भी श्री द्विवेदी को बधाईं दी है।