April 25, 2024

Mookhiya

Just another WordPress site

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

दो डिब्बों में मिला 30 किलो बारूद, पंचायत चुनाव से पहले सिकंदरा से विस्फोटकों का जखीरा बरामद

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण से ठीक पहले पुलिस ने गुरुवार को दो डिब्बे में करीब 30 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। विस्फोटक सिकंदरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कुंड घाट इलाके में चलाये जा रहे अभियान के दौरान बरामद हुआ। एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है।

शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव को लेकर  केंद्रीय बल लगातार जंगली इलाकों में छापेमारी चला रही है। छापेमारी के दौरान ही यह सफलता हाथ लगी है। 2 वर्ष पूर्व उस इलाके में नक्सलियों ने कुंड घाट जलाशय योजना का कार्य कराने वाले  2 कर्मचारियों की हत्या कर दी थी।

कुंड घाट बांध जंगली पहाड़ी क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 30 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। बरामद विस्फोटक को सिकंदरा थाने को सुपुर्द किया गया है। इस अभियान में एसएसबी के उपनिरीक्षक विशाल चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक हेम सिंह ठाकुर, एचएल सिंह, राजीव गोस्वामी, हवलदार सत्या कैवार्ता, सिपाही सुनील यादव सहित दर्जनों की संख्या में एसएसबी जवान शामिल थे।