April 15, 2024

Mookhiya

Just another WordPress site

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

sunlight and heatstroke concept.

मौसम विभाग : बांका में सबसे ज्यादा 35.9 डिग्री रहा अधिकतम तापमान, बिहार में सताने लगी होली से पहले गर्मी..

.

बिहार में मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में पूरे सूबे में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी से गर्मी बढ़ी है। दोपहर में पटना सहित कई जिलों में गर्मी की वजह से लोग पसीने से तरबतर रहे और घरों में एसी पंखे घनघनाते रहे। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम की स्थिति इसी तरह बने रहने के आसार जताये हैं। सोमवार को सूबे में सबसे अधिक गर्म बांका रहा, जहां अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बक्सर में 34.8 डिग्री जबकि सुपौल, वाल्मीकिनगर, अररिया में 34.2 डिग्री दर्ज किया गया। पटना में भी सोमवार को पारा 33 डिग्री के पार पहुंच गया और अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 33.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सामान्य से दो डिग्री अधिक पारा होने की वजह से लोग गर्मी से परेशान रहे। खासकर जाम से जूझते इलाकों में परेशानी बढ़ी है।