बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को संदिग्ध नकली शराब के सेवन से 2 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम दोनों ने शराब का सेवन किया, जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें निजी अस्पतालों में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुमित राय उर्फ गोपी और अशोक कुमार के रूप में हुई है जो दोनों जिले के सिसिरिया गांव के रहने वाले हैं।अन्य लोगों ने भी आंखो की रोशनी खोने की शिकायत की और उन्हें जुरन छपरा इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उनसे संपर्क करने पर पुलिस अधिकारियों ने घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। आबकारी विभाग घटना की जांच कर रहा है। सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में 29 अक्टूबर को जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य की आंखों की रोशनी चली गई।इसके अलावा, पिछले एक सप्ताह में, गोपालगंज, बेतिया और समस्तीपुर में जहरीली शराब की घटनाओं ने कई लोगों की जान ले ली है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार