March 29, 2024

Mookhiya

Just another WordPress site

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार पंचायत चुनाव: 15 को होगा मतदान, 13 नवंबर को थम जाएगा सातवें चरण के प्रचार का शोर

पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा किया जा रहा प्रचार शनिवार को बंद हो जाएगा। इस चरण के लिए 15 नवंबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सातवें चरण में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में मतदान होगा।छठ महापर्व के समापन के बाद प्रशासन एक बार फिर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कराने में जुट जाएगा।

12,786 मतदान केंद्र बनाए गए

आयोग के अनुसार पंचायत चुनाव के सातवें चरण को लेकर 37 जिलों में कुल 12 हजार 786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 72 लाख 85 हजार 589 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 38 लाख 34 हजार पुरुष व 34 लाख 50 हजार 436 महिला मतदाता और 272 अन्य मतदाता शामिल हैं।

27,730 सीटों के लिए चुनाव

सातवें चरण में कुल 27 हजार 730 सीटों के लिए चुनाव होगा। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 12,272, मुखिया के 904, पंचायत समिति सदस्य के 1245, जिला परिषद सदस्य के 135, सरपंच के 904 एवं पंच के 12,272 सीटें शामिल हैं। जबकि इस चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या एक लाख 807 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें 47,170 पुरुष और 53,637 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

2207 सीटों पर निर्विरोध चुनाव

इस चरण में 2207 सीटों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 05, पंचायत समिति सदस्य के 85, पंच के 2117 उम्मीदवार शामिल हैं।