December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार: मंत्री ने बताया क्या लिया एक्शन, कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले 200 अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

विकास विभाग के लगभग 200 राजपत्रित अधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की सजा दी गई है। भ्रष्टाचार में उनकी कथित संलिप्तता की वजह से ट्रांसफर और वेतन वृद्धि रोकी गई है। यह जानकारी मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को दी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और हर घर नल का जल जैसी प्रमुख योजनाओं के तहत अपात्र लोगों का नामांकन और फर्जी खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने जैसे मामलों में दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

कुमार ने कहा, ‘हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। हमने बिहार लोक सेवा आयोग के ग्रामीण विकास अधिकारी संवर्ग के त्रुटिपूर्ण राजपत्रित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों के विरूद्ध कर्तव्य में अवहेलना करने पर विभागीय कार्रवाई/कार्यवाही शुरू की है। कुछ मामलों में विभागीय जांच कई वर्षों से लंबित थीं। वरिष्ठ अधिकारियों को दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है।’

 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2019 में मधुबनी जिले के मधेपुर ब्लॉक और 2018 में पटना जिले के पुनपुन ब्लॉक में भी शुरू नहीं हुई थी। विभाग ने 2019 में अरवल जिले के कुर्था प्रखंड में बच्चों को पका हुआ भोजन वितरण करने में अनियमितता पाई थी। 2014 में मधुबनी के हरलाखी में सरकारी जमीन पर निजी स्कूलों का निर्माण किया गया।

इसके अलावा लखीसराय के सूर्यगढ़ में हर घर नल का जल योजना के तहत गलत बैंक खातों में ट्रांसफर की गई लाखों रुपये की राशि की वसूली नहीं की गई और 2020 में लखीसराय में बिना दिशा निर्देशों का पालन किए अधिकारियों ने कोषागार से 49.27 लाख रुपये की अग्रिम निकासी की थी। यह भी पाया गया कि 2018 में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज, मारवां और औराई ब्लॉक में अपात्र लोगों को पीएमएवाई के तहत कथित रूप से घर आवंटित किए गए थे।