बिजली मीटर योजना को अब पूरे बिहार में लागू किया जा रहा है | गुरुवार को पूरे देश के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार की इस योजना को लेकर जमकर तारीफ हुई केंद्रीय मंत्री ,आरके सिंह ने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि देश के अन्य राज्य बिहार की तरह प्रीपेड मीटर लगाएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बातचीत, से पता चला कि अब तक करीब 20 लाख से भी ज्यादा रिपोर्ट स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं | और दूसरी और बिहार के ऊर्जा मंत्री ने देशभर के कंपनियों की रैंकिंग पर सवाल उठाया पाया गया | कि कुल उपभोक्ताओं में से 80% गरीबी रेखा से नीचे वाले हैं | ऐसे में मैं बिजली बिल देने मैं असमर्थ होते हैं तो इस प्रकार नुकसान होना संभव है | इसलिए बिहार को अलग श्रेणी में शामिल कर रैंकिंग दी जानी चाहिए |
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार विभाजन के बाद राज्य में हिस्से में केवल 420 मेगा वाट का हिस्सा आया है | इस प्रकार की स्थिति में सुधार करने के लिए राज्य सरकार ने हजारों करोड़ निवेश किए हैं | मैंने बिजली घर बनवाया है लेकिन इन सभी बिजली घरों से बिहार को महंगी बिजली मिल रही है | और इसके मुकाबले देश के अन्य राज्यों में बिजली की दर सस्ती है | मंत्री जी ने कहा कि यह तभी सार्थक हो सकता है | जब पूरे देश की बिजली की दर समान हो बिजली कंपनी के सीएमडी और संजीवन सिन्हा भी शामिल है | उन्होंने कहा कि अधिक दाम पर बिजली लेने के कारण ही बिहार को हर साल हजारों करोड़ अधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं | इस प्रकार सभी ने अपनी अपनी राय व्यक्त की तथा बिजली की दर को एक समान करने की बात की गई है |
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार