October 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार उपचुनाव: कन्हैया, जिग्नेश समेत ये नाम सूची में हैं शामिल, कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जंग तेज हो गई है। इसको लेकर हर एक पार्टियां अपने दांव-पेंच खेलने में लगी हुई हैं। जेडीयू और आरजेडी ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने मंगलवार को दोनों सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेता के अलावा नए शामिल हुए युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है।

तारापुर विधानसभा सीट के लिए जिन 20 नामों की सूची जारी की गई है, उसमें सबसे पहला नाम मीरा कुमार का है, जो कि लोकसभा की पूर्व स्पीकर रह चुकी हैं। इनके अलावा तारिक अनवर, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, निखिल कुमार, शकील अहमद, डॉक्टर अखिलेश सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा, मोहम्मद जावेद, अनिल शर्मा, कीर्ति आजाद, अवधेश सिंह, डॉक्टर शकील अहमद खान, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रेमचंद मिश्रा, डॉ. कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी औऱ अमिता भूषण का नाम शामिल है। सूची पर नजर दौड़ाई जाए तो इसमें जहां कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है, तो वहीं स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा के साथ-साथ हाल ही में कांग्रेस से जुड़े हार्दिक, कन्हैया, जिग्नेश जैसे युवा नेता भी शामिल हैं।