
नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के ढेउरी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में समाहरणालय पहुंच गए। यहां उन्होंने सरकारी कार्यालय का घेराव किया। बच्चे की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया। मृतक के पिता अजीत चौरसिया के मुताबिक उनके बेटे की हत्या जून महीने में कर दी गई थी। सिर्फ 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
बुधवार को गांव के दर्जनों लोग अचानक समाहरणालय पहुंच जाते हैं। सीधा गेट के अंदर प्रवेश कर गए। गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगें। समाहरणालय में मौजूद अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया। उन्हें शांत कराया। मृतक के परिजनों के मुताबिक पुलिस ने 3 लोगों को जांच के बाद निर्दोष बताते हुए उन्हें छोड़ दिया है। लेकिन, यह तीनों भी हत्या में शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक दंपति को बच्चा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं। हत्या के मामले में 5 लोगों का नाम पड़ा था लेकिन जांच के दौरान 3 लोगों की जांच में पाया गया कि या तीन लोग बिल्कुल ही दोषी नहीं है। हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि मामले को गंभीरता पूर्वक से लिया गया है। इस मामले को लेकर हिसुआ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार