कैमूर जिले के चांद थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके दो ठिकानों से 10 बोतल देसी शराब तथा देसी शराब की 96 खाली बोतल एवं होम्योपैथ की 50 खाली बड़ी बोतल बरामद किया। मौके से पुलिस ने पारस बिंद को गिरफ्तार किया बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर महाल के चौकीदार, एटीएल की टीम के साथ पहले कराकट से बने कमरे में छापामारी की गई, जहां से 10 बोतल देसी शराब, 96 देसी शराब की खाली बोतल तथा 5 खाली होम्योपैथ दवा की बोतलें मिली।
उन्होंने बताया कि मौके पर ही सूचना मिली कि पारस के चैंबर पर भी ऐसी चीजें मिलेंगी। वहां पुलिस गई तो होम्योपैथ की 45 खाली बड़ी बोतल मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि होम्योपैथ की दवा को पानी भरे देसी शराब की बोतल में मिलावट कर शराब के नाम पर धंधा किया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में पारस का बेटा एक बोरी देसी शराब के साथ पकड़ा गया था। वह भी जेल गया था।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार