
राज्य की कुल पात्र वयस्क आबादी के लगभग 68 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक मिली है, जिसमें लगभग 24 प्रतिशत पूरी तरह से प्रतिरक्षित हैं। टीकों की कुल खुराक की संख्या 13,53,77,271 से अधिक है सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद, उत्तर प्रदेश टीकाकरण के माध्यम से महामारी की प्रत्याशित तीसरी लहर को रोकने के अपने प्रयासों में दूसरों को पीछे छोड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अगले दो महीनों में रोजाना 25 से 30 लाख खुराक देने के लक्ष्य के साथ टीकाकरण अभियान को तेज करने के आदेश जारी किए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में सेकेंड डोज कवरेज में सुधार के लिए अब क्लस्टर मॉडल 2.0 लागू किया है। पूर्ण टीकाकरण को प्राथमिकता देते हुए, दूसरी खुराक को क्लस्टर मॉडल 2.0 के तहत गांवों और इलाकों में दिया जा रहा है जहां पहली खुराक को उसी मॉडल का उपयोग करके सफलतापूर्वक दिया गया था। जून में पहले कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए क्लस्टर मॉडल के राज्यव्यापी रोलआउट ने परिवहन और डिजिटल डिवाइड जैसे महत्वपूर्ण बाधाओं को दूर करते हुए कार्य को सरल, न्यायसंगत और निर्बाध बना दिया।
More Stories
कौन सी वैक्सीन लगेगी और कहां कराना होगा रजिस्टेशन? बिहार में कल से 12-14 साल के बच्चों को लगाया जायेगा टीका!
दरभंगा में DMCH इमरजेंसी और ओपीडी में इलाज ठप और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सदस्य बैठे धरने पर जानिए इस वजह से हुआ था विवाद?
बिहार मेडिकल मे नर्स ने अफसर पर kiss को घुस के तौर पर मांगने का आरोप लगाया है ,और अफसर ने बताया की ट्रांसफर कर देने की वजह से ये आरोप लगा रही है जानिये सच……