December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

पंचायत चुनाव में 91 साल का कैंडिडेट

औरंगाबाद के 10वें चरण में देव और कुटुंबा प्रखंड के लिए नामांकन शुरू है। इस दौरान देव प्रखंड की 15 पंचायत और कुटुंबा प्रखंड की 15 पंचायतों से विभिन्न पदों पर नामांकन जारी है। भवानीपुर पंचायत के बेलसरा गांव वार्ड नं 6 से 91 वर्षीय बुजुर्ग अनिरुद्ध सिंह ने वार्ड प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज जो भी जनप्रतिनिधि बनता है, जनता के विश्वास के साथ धोखाधड़ी कर देता है।

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मेरे ही गांव के वार्ड में कोई काम नहीं हुआ है। सरकारी योजनाओं का पैसा निकालकर डकार लिया गया। ऐसे में जिम्मेदारी ली है कि अपने वार्ड में विकास का सही मतलब क्या है, यह लोगों को बताएं और सही काम करके दिखाएं। वार्ड प्रत्याशी के साथ में आए ग्रामीण समर्थक ने कहा कि वार्ड में विकास का कार्य नहीं होने के कारण अनिरुद्ध सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं।