December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

नीतीश सरकार पहली से 8वीं तक की बेटियों के खाते में पैसे डालेगी, जानें किस योजना का मिलने वाला है लाभ?

पहली से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना तथा बालिका पोशाक योजना की राशि दस दिनों के अंदर उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से शिक्षा विभाग देगा।

शिक्षा विभाग ने इसको लेकर राष्ट्रीय सूचना केंद्र के वरीय तकनीकी निदेशक को डीबीटी के माध्यम से बेटियों के खाते में राशि दस दिनों के अंदर ट्रांसफर कर सूचना देने को कहा है। शिक्षा विभाग बेटियों को पोशाक के एवज में 151 करोड़ सात लाख दो हजार पांच सौ रुपए खर्च करेगा।

बकौल प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह, 151 करोड़ में से 113 करोड़ 85 लाख 46 हजार 300 रुपए बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के खाते में संचित राशि आईसीआईसीआई बैंक के तीन अधिकृत खातों में स्थानांतरित की जा चुकी है। वहीं 37 करोड़ 21 लाख 56200 रुपए आईसीआईसीआई के एक अधिकृत बैंक खाते में स्थानांतरित किये गये हैं।