December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

जहानाबाद में रिटायर शिक्षक का मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के नहर में डूबने से रिटायर शिक्षक रविंदर प्रसाद की मौत हो गई। उनका उम्र लगभग 65 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक घोसी बाजार की प्रखंड कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है।

मृतक अपने घर से घूमने के लिए गुरुवार को सुबह निकला था, जब देर शाम घर नहीं लौटा तो परिजन काफी परेशान हो गए। जिसके बाद वे खोजबीन करने निकले लेकिन उनका पता नहीं चला। वहीं जब अगले दिन सुबह रुस्तमपुर गांव के ग्रामीण शौच करने गए तो देखा कि नहर में एक शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा हुलासगंज थाने के पुलिस को दिया गया।

जहां घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को सूचना दी। यह सूचना मृतक के परिजन को लगी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक व्यक्ति की पहचान रिटायर शिक्षक रविंद्र प्रसाद के रूप में किया गया। परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद उसके घर में मातम छा गया।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व शिक्षक के बड़े बेटे की मौत कोरोना से हुई थी। बता दें कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है। उनके परिवार वालों का कहना है कि शिक्षक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। क्योंकि कई जगह शरीर पर गंभीर चोट लगे हुए है। पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है जांच के बाद ही पता चल पाएगा।