April 17, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

जनता को बताएगा तेजप्रताप का न्याय रथ: मेरे पिता निर्दोष हैं उन्हें फंसाया गया है, अपने आवास से आज हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना!

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार को अपने पिता के समर्थन में न्याय रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे। तेजप्रताप इस रथ यात्रा की शुरुआत आज पटना से करेंगे। अगले कुछ दिनों तक यह न्याय रथ पूरे राज्य में घूमेगा और जनता को यह बताने की कोशिश करेगा कि कैसे उनके पिता को चारा घोटाला मामले में फंसाया गया है।

 तेजप्रताप का कहना है कि लालू ने हमेशा ही केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया है। यही वजह है कि उन्हें चारा घोटाला मामले में फंसाया गया है। बता दें कि तबीयत खराब होने की वजह से लालू फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं।

तेजप्रताप ने न्याय रथयात्रा का जो शिड्यूल तय किया है उसके अनुसार वे आज अपने आवास से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अगले कुछ दिनों में यह रथ बिहार के सभी जिलों में घूमेगा और लालू के खिलाफ कथित अन्याय के प्रति जनता को जागरूक करेगा। गौरतलब है कि 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने चारा घोटाले के आखिरी मामले में लालू को दोषी करार दिया था। वहीं 21 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा और साठ लाख का जुर्माना लगाया था। लालू के वकील ने बताया कि अब कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की जा चुकी है।