December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Handgun With The Hands,

गैंगवार की आशंका से इलाके में दहशत, अपराध से राजनीति में आ रहे कुख्यात काजल यादव की हत्या!

दरभंगा के कुख्यात काजल यादव की नदी के किनारे गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिससे कुशेश्वरस्थान के दियारा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। आशंका जतायी जा रही है कि दियारा क्षेत्र में अपराधियों की गितिविधि बढ़ सकती है। दरभंगा एवं सहरसा जिले में बार-बार हो रही गोलीबारी की घटना से यह क्षेत्र आपराधिक जोन बनता जा रहा है। अज्ञात अपराधियों की गोली से काजल की हुई हत्या के बाद गांवों में जहां लोग मौन हो गए हैं वहीं उनको आपराधिक वारदात बढ़ने की आशंका सताने लगी है। बताया जा रहा है कि काजल दो दशकों तक अपराध की दुनिया में था। लेकिन पिछले करीब छह सालों से अपराध  को छोड़ करसामान्य जीवन जीना चाह रहा था। यही कारण है कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में रहते हुए उसके खिलाफ यहां कोई भी अपराधिक वारदात का मामला पुलिस तक नहीं आया। जानकारी से पता चला है कि उसकी पत्नी सरस्वती देवी दो बार से उप प्रमुख है। पंचायत आम चुनाव 2016 में पंचायत समिति पद से चुनाव जीतकर महिषी प्रखंड की उप प्रमुख बनी। और यही कारण है कि काजल राजनीतिक जीवन में धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा था। काजल के पिता सत्तो यादव (पहलवान) की भी अपराधियों ने नवंबर 2019 में गोली मार हत्या कर दी थी। दो साल बाद काजल की हत्या से गांव में दहशत फ़ैल  गयी है। मंगलवार को कुख्यात अपराधी काजल यादव उर्फ कंपनी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। और उन्होंने हत्या की पुष्टि करते हुए  शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।