December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Child vaccination illustration in flat style on white background. Virus protection, health care. Vaccine, medicine, antibiotic.

कौन सी वैक्सीन लगेगी और कहां कराना होगा रजिस्टेशन? बिहार में कल से 12-14 साल के बच्चों को लगाया जायेगा टीका!

बिहार समेत देशभर में 16 मार्च से 12 से 14 साल की आयु के सभी बच्चों को कोरोना टीका लगाने का फैसला लिया गया है। अभी तक 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को टीके लगाए जा रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। वहीं, अब 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को एहतियाती खुराक दी जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 मार्च से बच्चों का भी टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। और उन्होंने सभी बच्चों से कोरोना का टीका लगवाने के लिए कहा। तथा बच्चों को ‘कोर्बेवेक्स’ टीका लगाया जाएगा। इसे हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई ने तैयार किया है। हाल में ही इसे बच्चों में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई थी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही 60 साल से अधिक आयु के सभी लोग एहतियाती खुराक ले सकेंगे।