December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

करंट लगने से हुई महिला की मौत

भागलपुर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। घटना सबौर थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी कॉलोनी की है। मृतका प्रदीप शाह की 25 वर्षीय पत्नी छोटी देवी बताई जाती है। घटना के संबंध में प्रदीप साह ने बताया कि ग्लोकल हॉस्पिटल के सामने उनकी भूंजे की दुकान है। शुक्रवार की सुबह छोटी देवी ने अपने पति को स्नान करके दुकान पर जाने को कहा।

प्रदीप स्नान और पूजा पाठ कर दुकान खोलने के लिए चले गए। लेकिन, कुछ ही देर के बाद उनका बड़ा लड़का पीयूष भागकर दुकान पर पहुंचा और कहा कि मम्मी जमीन पर पड़ी हुई है। कुछ बोल नहीं रही हैं। प्रदीप यह सुनते ही दुकान बंद कर घर आ गए।घर मे घुसते ही उन्होंने देखा कि आंगन में उनकी पत्नी बेहोश पड़ी हुई है। प्रदीप साह ने बिना विलंब किए उन्हें मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रदीप अपनी पत्नी की मौत की वजह करंट लगना बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि करंट कैसे लगा। यह नहीं बता सकते हैं। उस समय घर मे बच्चों के अलावे कोई और नहीं था। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन आगे की कार्रवाई कर रही है।