October 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

कई जिलों में शीतलहर के आसार: बिहार में दिन भर छाए रहेंगे बादल, कल हो सकती है बारिश?

पश्चिमी विक्षोभ और उससे उपजी परिस्थितियों की वजह से रविवार को दोपहर बाद राज्य में कई हिस्सों में बादल छाये रहे। अधिकतम तापमान में कमी आई। हालांकि न्यूनतम तापमान में लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी देखी गई।

सोमवार को राज्य के अधिकतर भाग में बादल छाये रहेंगे। दिन का तापमान तीन-चार दिनों तक नीचे आएगा। इससे कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है। पहले के पूर्वानुमान के अनुसार 27 से बारिश के आसार थे। लेकिन अब 28 दिसंबर को कई जिलों में बारिश होगी। 29 को बारिश का दायरा और भी ज्यादा बढ़ेगा। बारिश की वजह से राज्य भर में कनकनी बढ़ेगी। बारिश व शीतलहर की स्थिति 30 दिसंबर तक रह सकती है लेकिन मौसम 31 दिसंबर के बाद ही साफ होगा। पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान गया में 8.1 डिग्री दर्ज किया गया।

पटना में बदला मौसम, गायब हुई धूप

पटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। फारबिसगंज, अररिया, सहरसा, सुपौल, नालंदा, नवादा, बक्सर और गोपालगंज में न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी आई हैं।