बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी सुनील गुप्ता उर्फ सुनील राय है। एसपी की विशेष टीम ने उसे आरा नवादा थाना क्षेत्र के क्षत्रिय हाई स्कूल स्थित पंचायत चुनाव मतगणना केंद्र के पास से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ बड़हरा और कोईलवर थाने में फायरिंग, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।
शुक्रवार को सुनील गुप्ता उर्फ सुनील राय के पंचायत चुनाव के मतगणना स्थल के समीप आने की सूचना मिली। उसके आधार पर टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
एक तरफ सुनील गुप्ता उर्फ सुनील राय को जेल जाना पड़ा, तो दूसरी ओर उसकी पत्नी मुखिया का चुनाव जीत गयी। लेकिन उसे पत्नी की मुखिया बनने के जश्न मनाने का मौका नहीं मिला। उसकी पत्नी बैजंती देवी बड़हरा की विशुनपुर पंचायत से मुखिया चुनी गयी है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को साढ़े सात सौ से अधिक वोटों से पराजित किया है। बताया जा रहा है कि सुनील गुप्ता शुक्रवार को मुखिया की मतगणना को लेकर ही आरा आया था। तभी पुलिस को भनक लग गयी और छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार